पत्नी का मोटापा है जानलेवा पतियों के लिए, उनकी वजह से हो रही है ये खतरनाक बीमारी - Helpless Minority

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, June 27, 2018

पत्नी का मोटापा है जानलेवा पतियों के लिए, उनकी वजह से हो रही है ये खतरनाक बीमारी

इस बीमारी के चलते 15 लाख मौतें होती हैं.और करीब 42 करोड़ 20 लाख वयस्क मधुमेह से पीड़ित हैं



अगर आपकी पत्नी मोटी है तो ये खबर आपके लिए है. इसके मुताबिक जिन पतियों की पत्नियां मोटी होती हैं उन्हें डायबिटीज़ होने का खतरा ज्यादा रहता है. इसका अनुमान पार्टनर के बॉडी मास इंडेक्स (BMI) से लगाया जाता है.    

 डेनमार्क की यूनिवर्सिटी ऑफ कोपनहेगन एंड आरहस यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों ने इन परिणामों तक पहुंचने के लिए 3,649 पुरुषों और 3,478 महिलाओं के डेटा की पड़ताल की. 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक वैश्विक स्तर पर करीब 42 करोड़ 20 लाख वयस्क मधुमेह से पीड़ित हैं और इस बीमारी के चलते 15 लाख मौतें होती हैं. 


शोधकर्ता जेनी नीलसन ने कहा, “हमने पाया कि एक व्यक्ति में टाइप टू डायबिटीज़ विकसित होने के खतरे का अनुमान उसके साथी के बीएमआई के आधार पर लगाया जा सकता है. इसका मतलब है कि आप किसी व्यक्ति को बढ़े हुए जोखिम के बारे में उसके साथी के बीएमआई के आधार पर बता सकते हैं.”

अन्य अध्ययनों से शोधकर्ताओं ने मालूम किया कि दंपति वजन और अन्य मामलों में एक जैसे होते हैं क्योंकि वे अक्सर अपने जैसे ही किसी व्यक्ति से शादी करते हैं और जब वह साथ रहते हैं तो उनकी खान-पान और एक्सरसाइज़ की आदतें लगभग समान हो जाती हैं.

पुरुषों में यह खतरा ज्यादा होता है क्योंकि शोधकर्ताओं का कहना है कि घरेलू काम में महिलाएं ज्यादा सक्रिय भूमिका निभाती हैं और घर में क्या खाना बनेगा यह बहुत हद तक उनपर ही निर्भर होता है.

यह अध्ययन ‘डायबिटेलोजिया’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.


No comments:

Post a Comment

optonline net login email

  optonline net login email Are you looking for the optonline net login email address ? Sign in to your account using the official links p...

Translate

Post Bottom Ad

Pages